टिहरी

ग्रामीण बाल विकास संगठन ने 31 मार्च 2025 को अपनी नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु बैठक आयोजित की ।

रिपोर्ट दीपक मैठाणी टिहरी

विगत कुछ वर्षों से संगठन ने बाल पंचायत गतिविधियों के अंतर्गत स्पोर्ट्स ,हेल्थ, एजुकेशन तथा क्लाइमेट (SHEC) जैसे विशेष खंडों पर गतिविधि आधारित पहल को बढ़ावा दिया।
बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा सामुदायिक जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु संगठन सदस्यों ने अपने-अपने स्तर पर प्रयास किए।

भिलंगना के बंजिगा मे एक कार्यकारिणी बैठक 1 अप्रलैल को सर्वसम्मति से कुमारी संतोषी को संगठन की अध्यक्षा मनोनीत किया गया।
ओमगोपाल राणा को संगठन सचिव तथा आशीष राणा तथा अतुल शाह को योजना एवं तकनीकी सचिव का दायित्व दिया गया। लखपति मैठाणी जी को सूचना एवं प्रबन्धन सचिव बनाया गया। आराधना राणा को पर्यावरण प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई जिनके नेतृत्व में अगले कुछ वर्षों में पौधरोपण हेतु गांव में सुधीर वाटिका विकसित करने का योजना पर काम किया जायेगा।
संतोषी के नेतृत्व में बच्चों में रिपोर्टिंग स्किल्स डेवलप करने हेतु जिज्ञासु पहल की शुरुआत की जाएगी।

वहीं बाल पंचायत इकाई के रूप में सागर रावत को बाल पंचायत प्रमुख, साहिल राणा को खेल प्रमुख तथा अनमोल, दिव्या और आयुष को संपर्क प्रमुख का दायित्व सौंपा गया।
रिया मैठाणी को सहयोगा कॉर्डिनेटर तथा राधिका, साक्षी और मीनाक्षी को स्वच्छता विभाग सौंपा गया।
अदिति को सांस्कृतिक सचिव बनाया गया।
अस्मिता रौतेला तथा गौरव रोतेला को राजन श्रृंखला के तहत abacus लर्निंग प्रोग्राम का फैसिलिटेटर बनाया गया।

इस अवसर पर सभी बच्चों ने अपनी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए 1 अप्रैल से अपने विभाग को उन्नत बनाने की योजना बनाई गई।

पहाडो की आवाज की तरफ से सभी को हार्दिक शुभकामनाऐ।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
    • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने

Related Posts