कल्जीाखाल-तृतीय एक्टिीविटी ‘मानक स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट विक्रम पटवाल- कल्जीखाल पौडी
आज दिनांक 05 फरवरी 2025 को इस विद्यालय का० श० धर्म सिंह रा० इ० का० कल्जीखाल में गठित मानक क्लब के द्वितीय सत्र की तृतीय एक्टिीविटी ‘मानक स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मानक क्लब की प्रतियोगिता में मानक क्लब के 17 सदस्य छात्र/छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिकित्साधिकारी, स्वास्थय केन्द्र कल्जीखाल के डा० ऐश्वर्य आनन्द, प्रधानाचार्या श्रीमती किरन बाला, विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएँ व विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहीं।
कार्यकम के आरम्भ होने से पूर्व ही सभी स्टैण्ड क्लब के सदस्यों को उद्घाटन कक्ष में “मानक स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग’ प्रतियोगिता हेतु बैठाया गया। उन्हे प्रतियोगिता हेतु ड्राइंग शीट, वाटर कलर, पेंसिल सेट, स्कैच पेन, वैक्स कलर पेन आदि दी गई। इस पूरी परीक्षा की देखरेख गणित प्रवक्ता कु० पूनम आर्य व हिन्दी प्रवक्ता श्रीमती सोनम चंदोला के द्वारा की गई। 1 घंटे पश्चात उनसे उनकी ड्राइंग शीट को मूल्यांकन हेतु जमा कर लिया गया। मूल्यांकन कार्य परामर्शदाता अध्यापक श्री श्रवण रावत, सह परामर्शदाता शिक्षिका श्रीमती अनीता बलूनी व प्रवक्ता कु० पूनम आर्य के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा० ऐश्वर्य आनन्द व प्रधानाचार्य श्रीमती किरन बाला के द्वारा माँ शारदे के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
मानक क्लब के मेंटर श्री श्रवण रावत के द्वारा सभी मानक क्लब के सदस्यों, मुख्य अतिथियों का स्वागत संबोधन किया गया। सभी अतिथियों, अध्यापकों व प्रधानाचार्य का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।
उसके बाद मुख्य अतिथि, अध्यापक /अध्यापिकाओं व मानक क्लब के सभी सदस्यों को सूक्ष्म जलपान दिया गया। जिसकी सारी व्यवस्था हिन्दी प्रवक्ता, श्रीमती सोनम चंदोला व गणित प्रवक्ता कु० पूनम आर्य द्वारा की गई।
जलपान के पश्चात परामर्शदाता श्री श्रवण रावत द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो व स्टैण्डर्ड क्लब के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होने विद्यालयों में मानक क्लब की आवश्यकता पर यह कहा गया कि उपभोक्ता को जागरूक करने के लिए सरकार के द्वारा छात्र/छात्राओं को मानकों से संबंधित समस्त जानकारी देने हेतु इस क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका का होना बताया। उनके द्वारा मानक क्यों बनाया जाता है इस बारें में विस्तापूर्वक बताया गया। मानक क्लब की वर्ष भर होने वाली एक्टिीविटी के बारे में बताया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के द्वारा संबोधन में इस क्लब के होने पर विद्यालय परिवार को बधाई दी गई व उनके द्वारा कहा गया कि नकली प्रोडक्ट की पहचान हेतु के लिए ही इस क्लब को बनाया गया है। उनके द्वारा दवाईयों के बारे में भी जानकारी दी गई।
उसके बाद मानक क्लब के सभी छात्र/छात्राओं को पुरस्कार के रूप में एक पेन, पेंसिल आदि का किट भेंट किया गया। क्लब के सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए। प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार के रूप में कमशः 1000, 750, 500 व 250 रु० का पुरस्कार दिया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार चिराग कक्षा 11 व सिमरन पटवाल कक्षा 12. द्वितीय पुरस्कार कु० यामिनी कक्षा 12. अमन बिष्ट कक्षा 10, तृतीय पुरस्कार विपिन कुमार कक्षा 11 व कु० काजल बिष्ट कक्षा 9 तथा सांत्वना पुरस्कार कु० ज्योति व अक्षत रावत दोनों कक्षा 09 को प्रदान किया गया।
प्रधानाचार्य श्रीमती किरन बाला द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया व परामर्शदाता श्री श्रवण रावत द्वारा प्रधानाचार्य महोदय को भी सहयोग हेतु स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
अंत में प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि डा० ऐश्वर्य आनन्द जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि उन्होने अपने अमूल्य समय में से कुछ समय निकालकर विद्यालय को दिया। छात्र/छात्राओं हेतु उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि वे भारतीय मानक क्लब के अन्तर्गत स्टैण्डर्ड क्लब के द्वारा आयोजित की जा रही किसी भी एविटिविटी में पूरी तैयारी के साथ आएं व उन्होने यह भी कहा कि उनके द्वारा प्रथम बार यह देखा जा रहा है कि प्रतिभागी छात्र/छात्राओं हेतु पुरस्कार के साथ साथ नगद पुरस्कार भी दिया जा रहा है जो कि प्रतिभाओं को निखारने हेतु काफी अच्छा प्रयास है। उन्होने बच्चों को इस प्रकार की एक्टिीविटी के माध्यम से प्रेरित होने का अनुभव भी साझा किया गया।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने।