देश

पटियाला-श्री विजेंद्र रावत दगड़िया जी की किताब “कुछ तो कहना है” का लोकार्पण 16 फरवरी को

दिनांक 16 2 2025 दिन रविवार को आदरणीय श्री विजेंद्र रावत दगड़िया जी की किताब (कुछ तो कहना है )का लोकार्पण किया जा रहा है। इससे पहले श्री विजेंद्र रावत दगड़िया जी की पांच किताबें प्रकाशित हुई है। उनकी लेखनी ने पहाड़ी समाज के साहित्य जगत को समृद्ध किया है ।और समाज में जागरूकता संवेदनशीलता एवं सृजन शीलता को बढ़ावा दिया है ।उनकी रचनाएं और कविताएं न केवल पाठकों के हृदय को स्पष्ट करती है बल्कि उन्हें प्रेरित भी करती है। उनकी किताबें द्वारा भावी पीढ़ी को भी प्रेरित करने का उत्तराखंड समाज के प्रति कर्तव्य निभाने की प्रेरणा मिलती है ।अगर हम उनकी किताबों को लेकर अपने घरों में रखें तो किसी न किसी समय हमारे बच्चे उन किताबों को जरुर पढ़ेंगे ।जिससे कि उत्तराखंड के बारे में उनको काफी जानकारी प्राप्त होगी। 🌷(एक कोना किताबों का)🌷 के ऊपर भी आप सभी लोगों ने चर्चा करनी है ।इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि एडवोकेट आदरणीय श्री माय राम देवली जी जींद पूर्व महासचिव उत्तराखंड समाज प्रतिनिधि सभा रजिस्टर्ड हरियाणा एवं आदरणीय श्री भारत भूषण जुयाल जी सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता साहित्य प्रेमी प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी हरियाणा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच रहे हैं। उनके कर कमलौं द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में पटियाला की सभी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं महिला कीर्तन मंडलियों के सदस्य पहुंचने की कृपा करें । जो साहित्यकार आ रहे हैं उनके द्वारा उत्तराखंड का इतिहास के बारे में उत्तराखंड की विरासत के बारे में आप सबके बीच में चर्चा की जाएगी । इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए पटियाला के सभी संस्थाओं के कुछ व्यक्ति विशेष को व्यक्तिगत कार्ड भी दे रखे हैं। उनके अलावा सभी संस्थाएं अपने साथ पांच पांच सदस्यों को जरूर लेकर आए और इस चर्चा में अपनी भागीदारी निभाएं। आदरणीय श्री विजेंद्र रावत दगड़िया जी का अथाह प्रयास से पटियाला में उत्तराखंड समाज के बीच में ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है। आप सभी लोगों के लिए मंच द्वारा एक वक्त की भोजन भी व्यवस्था भी की गई है ।मेरी आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में जरूर पहुंचे और आपकी मौजूदगी ही है उत्तराखंड समाज की आन बान शान है। 🌷 आप सभी लोग ठीक 10:00 प्रातः 16 फरवरी 2025 रविवार को पहुंच कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की कृपा करें। महासचिव जगदीश प्रसाद हिलांस सांस्कृतिक कला मंच रजिस्टर्ड पटियाला।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

 

Related Posts