कल्जीखाल-जनता के द्वार कार्यक्रम में चौपाल लगाकर सुनी गई ग्रामीणों की समस्याएं ।

रिपोर्ट अभिषेक नेगी
पौड़ी जिलाधिकारी गढ़वाल के द्वारा लिए गए निर्देशों के परिपालन में विकास खंड कल्जीखाल के राजस्व ग्राम दिऊसा में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से आए कर्मचारियों द्वारा चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई जिसमें नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग पौड़ी को नामित किया गया था जिनकी उपस्थिति में चौपाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया, चौपाल में ग्रामीणों द्वारा सड़क, पेयजल,आवास, खाद्यान्न की समस्याओं से अवगत कराया प्रधान प्रशासक रमेश चंद्र शाह ने बताया कि डांडा नागराजा पम्पिंग योजना से रानीगढ़ टैंक से बिछी लाइन विगत 6 माह से जलापूर्ति ठप चली आ रही है, वहीं जल संस्थान के अन्तर्गत असगढ़ दिऊसा पेयजल की नई लाइन संस्थान द्वारा बिछाई गई है लेकिन जलापूर्ति प्रभावित है लोनिवि से बगानीखाल से दिऊसा बहेडाखाल सड़क का डामरीकरण,आवास विहीन परिवारों का आवास योजना का लाभ मिलना, खाद्य आपूर्ति विभाग से शिकायत है कि कई कार्डधारकों को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं हो रहा है, जिला योजना के अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा कराई गई घेरबाड़़ अधूरी हुई है उसे पूरा करने हेतु विभाग से अनुरोध किया गया है साथ ही पूर्व में प्रधान रमेश चंद्र शाह द्वारा सैनिक निदेशालय को शहीद स्मारक बनाए जाने का आग्रह किया गया था शहीद कृपाल सिंह रावत का स्मारक बनाए जाने पर भी चर्चा हुई। स्मारक बनाये जाने हेतु जमीन तलाशी जा रहा है जमीन उपलब्ध होने पर स्मारक का निर्माण कराया जाएगा,राजस्व उपनिरीक्षक धजवीर सिंह चौहान ने किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बताया और वनाग्नि की घटनाएं रोकने के लिए ग्रामीणों को जंगल व अपने खेतों में आग न लगाने, पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्रवाई होने के सुझाव दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई मुकेश दत्त, सहायक अभियंता लघु सिंचाई सतपुली बृजमोहन सिंह नेगी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी फुरकान अली, राजस्व उपनिरीक्षक धजवीर सिंह चौहान, जेई जल संस्थान विवेक पंवार, शिक्षा विभाग से बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, कृषि न्याय पंचायत प्रभारी सहित ग्रामीणों की मौजूदगी रही।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने