अल्‍मोडा

अल्‍मोडा-आशा फैसिलिटेटर कार्यकर्ता संगठन भारतीय मजदूर संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन!

आज 14  फरवरी 2025 को अल्मोड़ा जिले में आशा फैसिलिटेटर कार्यकत्री  संगठन भारतीय मजदूर संघ की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक  में आशा, एवं आशा फैसिलिटेटर की जिला इकाई को मजबूत करने के लिए चर्चाएं की गई। जैसे कार्यकारिणी को मजबूत करना उन्‍हे दायित्‍व देकर संगठन मे मजबुती प्रदान करना एवं अन्य नए लोगों को कार्यभार सौंप कर संगठन को मजबूती एंव कार्यो मे तेजी प्रदान करना ।  दो दिवसीय बैठक अल्‍मोडा जिले की पुरी ईकाई की कार्यकत्री मौजुद रही।

संगठन की प्रदेश महासचिव श्रीमती रेनू नेगी ने कहा कि आशा, आशा फैसिलिटेटर को निश्चित मानदेय यात्रा भत्ता एवं सामाजिक सुरक्षा दी जाए। एंव वर्तमान मे प्रदेश मे 12315 आशा का मार्गदर्शन  606 आशा फैसीलिटेटरो द्वारा सरकार की योजनायो को आशा फैसिलिटेटर द्वारा किया जा रहा है हम सब गरीब परिवारो से आते है, ऐसे मे निश्चित मानदेय 24000/- हाेना ही चाहिए।  एंव हमारी हर समस्‍या का निस्‍तारण होना चाहिए यह तभी है जब हमारा संगठन मजबुती के साथ अपनी आवाज बुलंद करेगा एंव हम सभी संगठित होकर अपनी एकजुटता निभाऐ।

बैठक का आयोजन जिला अध्‍यक्ष एंव अध्यक्ष जिला मंत्री की देखरेख मे हुआ। बैठक मे श्यामा देवी जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमे 25 दिन की मोबिलिटी के स्थान पर पूरे महीने का निश्चित मानदेय दिया जाए। एंव हम सभी को एकजुट होकर नऐ लोगो को भी जोडना चाहिए संगठन जितना बडा होगा अपनी आवाज को उतना ही बुलंद करेगे एंव कार्यभार संगठन का सभी को देने का हल्‍का भी होगा।

श्रीमती हीरा देवी मैं कहा कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को P.L.A बैठक का केवल ₹100 रूपया ही दिया जाता है। इस बैठक का रुपया बढ़कर प्रति बैठक ₹ 1500 होना चाहिए क्योंकि हमें P.L.A बैठक करवाने के लिए दूरस्थ क्षेत्रों में जाना पड़ता है और अल्‍मोडा जेसे क्षेत्र की भौगोलिक और आवागमन की सुविधाओं का अभाव है। भौगोलिक स्थिति विकट है।

श्रीमती भगवती जोशी ने कहा कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर कि राज्य प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर  रुपए 5000/- किया जाए।

बैठक मे प्रदेश महामत्री रेनु नेगी, श्‍यामा देवी,हीरा देवी,भगवती जोशी, देवकी देवी, मुन्‍नी देवी, हेमा शर्मा, जीवन्‍ती देवी, ममता बिष्‍ट, राधा रावत, दीपा गोस्‍वामी, कौश्‍ल्‍या देवी, महेश्‍वरी देवी, हीरा देवी, प्रेमा पाण्‍डे, शीला भट्ट, नीमा भट्ट, शीला गुणवत्‍त, नीमा सतवाल, किरन वर्मा , मंजु जोशी, नीरु जोशी, एंव अल्‍मोडा समस्‍त जिला की कार्यकत्री मौजुद रही।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
    • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने

Related Posts