पौडी

पौडी-पी एम श्री राजकीय इन्टर कॉलेज द्वारी में अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट प्रभुपाल सिंह रावत

दिनांक 13 फरवरी,2025 को पी एम श्री राजकीय इन्टर कॉलेज द्वारी (पैनों) में छात्र, छात्राओं, गुरुजनों व अभिभावकों द्वारा अग्नि सुरक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य आग से स्वयं आत्म रक्षा, वनों एवं सम्पति को बचाया जा सके।कई सालों से आग से सुरक्षा हेतु छात्रों व ग्रामीणों को जागरूक कराया जा रहा है कि अभी गर्मी का सीजन आने वाला है।गर्मियों में आग की घटनाएं ज्यादा होती हैं, जिसमें जंगली जानवरों से अपनी सुरक्षा हेतु सतर्क रहने की आवश्यकता है।छात्रों को अपने आने जाने के रास्तों की झाड़ियां काटकर सफ़ाई करनी चाहिए, व समूह में चलना चाहिए।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य तनवीर हसन अंसारी, पूर्व प्रधान द्वारी नरेन्द्र सिंह नेगी, पी टी ए अध्यक्ष पूरण सिंह नेगी,पर्यावरण प्रेमी व शिक्षक दिनेश चन्द्र कुकरेती, एस एम सी अध्यक्षा संगीता देवी,ने अपने विचार रखे व अग्नि सुरक्षा के उपायों पर व्याख्यान दिये।

इस मौके पर अग्नि सुरक्षा विषय पर चित्र कला प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।चित्र कला प्रतियोगिता में कु0 सुरभि प्रथम,सृष्टि द्वितीय, नितिन कुमार तृतीय रहे।जबकि भाषण प्रतियोगिता में सुप्रिया प्रथम, सुमन द्वितीय, आशा तृतीय रही।अग्नि गोष्ठी में अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे,जिनमें पूर्व प्रधान द्वारी शर्मिला, पूर्व प्रधान सिलगाव मनवर सिंह रावत, वन विभाग के अवकाशप्राप्त फॉरेस्टर बलवंत सिंह रावत, सुषमा देवी,थान सिंह, छवाण सिंह, भारत भूषण नारंग, अनिल कोहली,अंकित नेगी,राखी,अनोज कुमार, राजीव कुमार आदि थे।

शिक्षक दिनेश चन्द्र कुकरेती कुछ न कुछ कार्यक्रम करते रहते हैं। कभी गिद्ध सुरक्षा, कभी वृक्षारोपण करना, पर्यावरण को बचाना आदि ।वे इस कॉलेज के ऑख कान हैं।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
    • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने

Related Posts