पौडी

रिखणीखाल- 26 फरवरी को होगा कठुलिया महादेव मन्दिर मे विशाल भंडारा

रिपोर्ट मदन लाल शर्मा

रिखणीखाल ब्लॉक लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल के पूर्वी नयार नदी के किनारे बसा चुरानी सैण मज्याडी सैंण जैकोट सैण के मध्य मे बसा प्राचीन मन्दिर कठुलिया महादेव मन्दिर है जैसे कि आस पास के आप समस्त जनता शिव भक्तों को मालूम है कि जब भी कठुलिया महादेव मे शिव जी का भंडारा होता है तो मन्दिर समिति हर वर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर व सावन माह मे समस्त शिव भक्तो आमंत्रित करके विशाल भण्डारे का आयोजन करवाते है सभी शिव भक्तो के सहयोग से मन्दिर समिति हर वर्ष महाशिवरात्रि व सावन के अन्तिम सोमवार को विशाल भण्डारे का आयोजन समस्त क्षेत्रीय महिलाओ द्वारा शिव कीर्तन मंडली ढोल दमाउ पारम्परिक सुचारु तरीके के साथ करती है सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से यह भंडारा किया जाता है आगामी दिनांक 26/02/2025 को महाशिवरात्रि के दिन यह विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है समस्त शिव भक्त प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित है समाजिक कार्यकर्ता व मन्दिर के कोषाध्यक्ष आशु जोशी द्वारा इस दिव्य धाम का प्रचार प्रसार भक्ति भाव से समय समय पर किया करतें है

धन्यवाद
कठुलिया महादेव मन्दिर समिति

Related Posts