पौडी

रिखणीखाल-राजकीय इन्टर कॉलेज कर्तिया का विद्यालय भवन जर्जर हालत में।

रिपोर्ट प्रभुपाल सिंह रावत

रिखणीखाल प्रखंड के अन्तर्गत राजकीय इन्टर कॉलेज कर्तिया (पैनो) के विद्यालय भवन के कुछेक कमरों के भवन जर्जर व खस्ताहाल हालत में हैं।

इन भवनों का पलस्तर काफी पुराना हो चुका है,जिसमें ईंटें तक दिखाई देने लगी हैं। कयी सालों से भवन का मरम्मत व देखभाल नहीं हुआ है।भवन बिना रंग रोगन के काले व काई से अटे पडे हैं। विद्यालय की हालत मरम्मत व साज सज्जा के अभाव में दिनभर दिन खराब होती जा रही है।स्थानीय वरिष्ठ समाजसेवी जयपाल सिंह रावत ने विद्यालय का भ्रमण कर ये जानकारी उपलब्ध करायी है।

उनका कहना है कि शिक्षा विभाग समय रहते इन जर्जर भवन के कमरों का मरम्मत कराये,ताकि छात्रों के पठन-पाठन में असुविधा न हो।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
  • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने।

Related Posts