जोशीमठ-राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ द्वारा 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम

रिपोर्ट कमलेश पुरोहित वरिष्ठ पत्रकार चमोली
आज, 25 जनवरी 2025 को भारत अपना 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) मना रहा है, जो लोकतंत्र की ताकत में हर वोट की शक्ति और महत्व को दर्शाता है। यह वार्षिक समारोह चुनाव आयोग की स्थापना की याद में मनाया जाता है
भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के क्रम में आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ (ज्योर्तिमठ) में एनएसएस, एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में निर्धारित विषय वस्तु” वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम” “Nothing like voting, I vote for sure” Theme के अनुसार समस्त कर्मचारियों और एनसीसी कैडेट्स व छात्र-छात्राओं को मतदाता दिवस पर NVD शपथ दिलाई गई तत्पश्चात एनसीसी कैडेट्स व छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय से नरसिंह मंदिर, सिंहधार मोहल्ला, मारवाड़ी चौक, और जोशीमठ चौराहा चौक होते हुए पुनः महाविद्यालय तक वोटर जागरूकता रैली भी आयोजित की गईl कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ0 धीरेंद्र डुंगरियाल द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य व ए0 एन0 ओ0 लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह समस्त कर्मचारी वह 40 से अधिक एनसीसी कैडेट व छात्र छात्राएं उपस्थित रहेl
यह वार्षिक समारोह चुनाव आयोग की स्थापना की याद में मनाया जाता है और इसमें चुनाव आयोग की भूमिका को शामिल किया जाता है, जिसमें लोकतंत्र को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाती है 2011 से यह दिन हर साल मनाया जा रहा है, और यह दिन चुनाव आयोग की स्थापना का दिन, यानी 25 जनवरी 1950 से मेल खाता है। यह दिन गणतंत्र दिवस से पहले मनाया जाता है, जो भारतीय संविधान में निहित लोकतांत्रिक बल देता है।.
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611
- पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने।