देहरादून

अल्‍मोडा – कांग्रेस के कदावर नेता बिट्टू कर्नाटक ने थामा भाजपा का दामन।

रिपोर्ट प्रताप सिंह नेगी

अल्मोड़ा जिले से 35सालों से कांग्रेस पार्टी के जमीनी स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संघर्ष करने वाले बिट्टू कर्नाटक ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर अल्मोड़ा जिले में बिजेपी को मजबूती देने के लिए संकल्प लिया।
आज बिट्टू कर्नाटक जी ने पुस्कर धामी मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करके बिजेपी सामिल होने लिए अपनी प्रतिक्रिया दी। बिट्टू कर्नाटक ने 35साल कांग्रेस के साथ बिताये उससे पहले बिट्टू कर्नाटक ने उत्तराखंड प्रथक राज्य के लिए बहुत संघर्ष किया। प्रताप सिंह नेगी समाजिक कार्यकर्ता ने बताया बिट्टू कर्नाटक ने कोरना काल में अपनी जान जोग में डालकर हर गरीब व असहाय आदमी की मदद करी। इधर आशा एवं आशा फैसिलेटटर व आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं के लिए लंबे समय से शासन प्रशासन से लड रहे हैं। बिट्टू दा 32सालों से रामलीला मंचन में भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। बिट्टू दा ने अल्मोड़ा जिले से पहली महिला रामलीला मंचन कर्नाटक खोला से शुरूवात की आज अल्मोड़ा जिले के हर जगह महिला रामलीला मंचन में बिट्टू दा का श्रेय है!

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

 

Related Posts