N.S.S राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर राजकीय जूनियर हाईस्कूल गडगू में शुभारम्भ किया गया!
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत
आज दिनांक 1 जनवरी 2025 से रा ०इ०का० मनसूना का N.S.S राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर राजकीय जूनियर हाईस्कूल गडगू में शुभारम्भ किया गया! शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य कालीमठ वार्ड बिनोद राणा ने कहा कि आज के छात्र कल देश के भविष्य हैं, पढ़ाई के साथ -साथ राष्ट्र हित में छात्र -छात्राओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी, जिसमें जन -जागरुकता, ग्राम प्रधान श्री विक्रम सिंह नेगी सरपंच श्री दीपक राणा, महिला मंगलदल अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका देवी श्री राजेश नेगी जी व सभी ने विधालय परिवार का स्वागत कर अभिनन्दन किया, इस अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य श्री पी०एस०धर्मवाण जी,एन ०एस०एस०कार्यक्रम प्रभारी श्री विमल प्रकाश कोली, सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राणा, श्री अरविन्द पंवार सहित सभी स्वयं सेवी एवं ग्रामीण उपस्थित थे!
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611