देहरादून

देहरादून-चकराता ग्राम पंचायत क्वांसी के राजकीय इंटर कालेज क्वांसी में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया

देहरादून -चकराता ग्राम पंचायत क्वांसी के राजकीय इंटर कालेज क्वांसी में बहुउद्देशीय शिबिर का आयोजन किया गया इस शिविर में जन समस्याओं व जन जन की शिकायतों का निराकरण विभिन्न प्रणाम पत्त एवं योजनाओं तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया गया ‌।
पीएससी क्वांसी चिकित्सा प्रभारी एवं एसडीएम को क्षेत्र की गर्भवती के बारे में बताया गया। गर्भवती महिलाओं को आशाओं के माध्यम से 102गाडी़ से क्वांसी से बिकास नगर फ्री सेवा चैकअप उपलब्ध करवाया गया और सभी क्षेत्र वासियों को इस स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा प्रभारी व एसडीएम ने हर जन समस्याओं का निराकरण किया।

इधर आशा एवं आशा फैसिलेटटरों ने इस स्वास्थ्य शिविर में बढ़-चढ़कर अपना प्रतिभाग किया। निशा रावत आशा फैसिलेटटर ने बताया यहां पर स्टाल लगाकर महिलाओं ने अनेक प्रकार ख़ान पान व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान भी चलाया।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts