कल्जीखाल-राजकीय आर्दश उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्जीखाल में अभिभावक एवं शिक्षकों की बैठक
रिपोर्ट विक्रम पटवाल
आज राजकीय आर्दश उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्जीखाल में अभिभावकों एवं शिक्षकों की बैठक रखी गई जिसमें विधालय संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
सर्वप्रथम प्रधानाचार्य श्री महेशानन्द जी नें अपार आई डी के संबंध में सभी अभिभावकों को जानकारी दी गई और अभिभावकों द्वारा उस पर अपनी सहमति दी गई।
विधालय में निर्माण संबंधित जानकारी दी गई जिसमें विधालय की छत एवं शौचालय निर्माण जो कि ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है और रेखदेख प्रबंधन समिति के द्वारा किया जा रहा है।
छात्र छात्राओं के शैक्षिक स्तर के बारे में विस्तार से चर्चा की गई जिसमें शिक्षकों द्वारा बच्चों की प्रगति के बारे में अभिभावकों को बताया गया और उनसे राय भी ली गई।
विधालय में पेयजल की समस्या के बारे में भी शिक्षकों द्वारा बताया गया कि पेयजल व्यवस्था कई महिनों से वाधित है और अभिभावकों से कहा गया कि इसके समाधान के बारे में सोचा जाए भोजन बनाने के लिए बहुत दूर से पानी लाना पड़ता है। इस पर विभाग को पत्र लिखने के बारे में प्रस्ताव रखा गया।
ऊषा मैडम द्वारा जानकारी दी गई कि बालिकाओं के लिए 294₹ की धनराशि आई है जो कि उनके खातों में डाल दी जाएगी और अभिभावकों से अनुरोध किया कि उससे सैनटरी पैड लिए जाएं और स्वच्छता पर ध्यान दिया जाए इस बारे में अभिभावकों को भी विस्तृत जानकारी दी गई।
आज की बैठक में महिलाओं द्वारा बढ चढ कर हिस्सा लिया गया। आज की बैठक में प्रधानाचार्य श्री महेशानन्द, श्रीमती ऊषा रावत, श्री जगदम्बा पांथरी, श्री सरजीत सिंह पटवाल, मोहन लाल, लक्षमण सिंह, बीना देवी, पूजा देवी, सावित्री देवी, रीना देवी, किरन देवी, अनीता देवी, मीना देवी, रजनी देवी, सरस्वती देवी, कृष्णा देवी, गीता देवी, आरती देवी, रक्षा देवी, दृष्टि पटवाल एवं भोजन माता आदि उपस्थित रहे।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611