ब्लॉक कार्यालय कल्जीखाल में दिवई न्याय पंचायत के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित व्यक्तियों को जिनके खाते में प्रथम किस्त
पहाडों की आवाज ( VOM)विक्रम पटवाल
आज दिनांक 26 अगस्त 2021 को ब्लॉक कार्यालय कल्जीखाल में दिवई न्याय पंचायत के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित व्यक्तियों को जिनके खाते में प्रथम किस्त की धनराशि पहुंच गई उन्हें प्रमाण पत्र एवं बुकलेट वितरित की गई
खण्ड विकास अधिकारी श्री सत्यप्रकाश भारद्वाज द्वारा पात्र व्यक्तियों को इसके बारे में जानकारी भी दी गई और उनसे जल्द से जल्द काम शुरू और अच्छा कार्य करने को भी कहा उन्होंने कहा कि आप अपना मकान बना रहे हैं इसलिए ऐसा काम करें कि सालों साल तक मकान चले
कार्यक्रम में प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी पूनम चमोली नें भी जल्द से जल्द काम शुरू करने की अपेक्षा की
ग्राम विकास अधिकारी कमल जी द्वारा भी लोगों को राय दी गई और कहा कि डोरबैंड के बाद अगली किस्त रिलीज हो जाएगी
मनरेगा अभियंता सुधीर बिष्ट द्वारा सभी को तकनीकी जानकारी दी गई
खण्ड विकास अधिकारी सत्यप्रकाश भारद्वाज द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया और सभी को शुभकामनाएं दी