अल्मोडा-मरचुला मे सडक हादसे पर फोटो के साथ गाना डालने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिपाल रावत
दिनांक 04.11.2024 को जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए दुखद सड़क दुर्घटना सम्बन्धित फोटो एक गाने के साथ सोशल साइट पर वायरल हो रहा था जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी #श्री_लोकेश्वर_सिहं द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
जिसके क्रम में थाना थलीसैंण पुलिस द्वारा जांच की गयी तो सम्बन्धित पोस्ट मौ0 आमीर नामक व्यक्ति के फेसबुक आईडी से पोस्ट की गयी थी क्योंकि इस पोस्ट से लोगो में असंतोष व्याप्त था व साम्प्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने की भी प्रबल सम्भावना थी जिस कारण थाना थलीसैंण पर तत्काल मौ0 आमीर के विरुद्ध दिनांक 04.11.2024 को मु0अ0सं0- 26/2024,धारा-196,299,353(2)BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। साक्ष्य संकलन और अन्य वैधानिक कार्यवाही करने के फलस्वरूप आज दिनांक 05.11.2024 को मौ0 आमीर पुत्र अब्दुल रहमान उम्र 50 वर्ष निवासी- कोटद्वार रोड रामनगर जिला नैनीताल, हाल निवास- नौगांव, स्यूंसी थान थलीसैंण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस संदर्भ मे धुमाकोट थाने मे धुमाकोट क्षेत्र के लोगो एंव युनियन द्वारा भी लिखित पत्र डाल पर इस पर कार्यवाही की मांग की थी।
थैलीसैण पुलिस