पौडी

नैनीडांडा -शकंर पूुर के पास गाजियाबाद से आई बरात की ट्रैवर्ल्‍स पलटी एक की मौत की पुष्टि

महिपाल रावत  धुमाकोट

गाजियाबाद से नैनीडांडा के नलाई आई बरात वापसी मे समय शाहरुड मे शंंकरपुर के पास बरातट्रैवर्ल्‍स पलट गया जिसमे  20 लोग थे हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी ली जा रही है।  बरात नलाई तल्‍ली आई थी आज वापसी के समय शकंरपुर शहरुड भयट के पास पलट गई जिसमे एक की मौत जो महिला है लगभग उम्र 55  श्रीमति सौद्रा देवी जो झडगांव की है और गाजियाबाद रहती है की खबर सुनने मे आ रही है बाकी धायलो को 108 से हल्‍द्वानी रामनगर ले जाया जा रहा है मौके पर स्‍थानीय प्रशासन काम मे लेगा है ।बाकी जो भी अपडेट होगा रिपोर्ट आने पर देते रहेगे भगवान से सबकी सलामती की दुआ।दुल्‍हा दुल्‍हन कार मे होने की वजह से बच गए।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *