जौलीग्रांट मैं पोषण अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रिपोर्ट प्रताप सिंह नेगी
आज सेक्टर जौलीग्रांट मैं पोषण अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य आकर्षण उत्तराखंड के व्यंजन,अंकुरित दाल, वा किचन गार्डन की प्रदर्शनी सजाई गई मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ( प्रतिनिधि) सागर kमनवाल ,बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर,कालूवाला ग्राम प्रधान पंकज रावत, आदि उपस्थित थे,अतिथियों का स्वागत जोर दार बैंड बाजे ,तिलक अभिनंदन के साथ किया गया,कार्यकर्म का संचालन कर रही सुनीता राणा ने बताया कि पोषण माह भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक अभियान है ,जो 1 से 30 सितंबर तक हर आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया जाता है,जिसके तहत घर का सुध भोजन करके ही हम खुद को कुपोषित होने रोक सकते है,मुख्य अतिथि,सागर मनवाल जी ने कहा कि आंगनबाड़ी द्वारा इस कार्यकर्म को बखूबी चलाया जा रहा है,और जन जन तक इसका संदेश पहुंच भी रहा है,सेक्टर सुपरवाइजर अनिता पटवाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दी जाने वाली समस्त योजनाओं के विषय मैं विस्तार से बताया,कार्यकर्म मैं बेटी बचाओ,पोषण,और अम्मा की रसोई से संबंधित सुंदर नृत्य,नाटक प्रस्तुत किए गए,जिन्होंने अतिथियों,और दर्शकों का मन मोह लिया,कार्यकर्म मैं अजीम प्रेम जी फाउंडेशन से अर्चना जी,रीना जी, एएनएम महा देवी,डॉक्टर शालू भट्ट,विनीत,राकेश धोभाल,रीना चौहान,ऋतु,मीना, राधा,लक्ष्मी कोठियाल किरन,रजनी ,रजनी रावत, उषा,सरोज,शांति, गीता ,उषा , आदि उपस्थित थे
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611