अल्‍मोडा

अल्‍मोडा-बिजय राणा को रेसलिंग कुस्ती मे चैंपियन बनने पर सम्‍मान समारोह किया गया।

रिपोर्ट प्रताप सिंह नेगी

अल्मोड़ा -भैसियाछाना बिकास खंड के मुख्यालय धौलछीना में मनोज तिवारी के नेतृत्व में अभी हाल में बिजय राणा के रेसलिंग कुस्ती जीत के उपलक्ष्य में बिजय राणा को सम्मानित किये जाने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया।
बिजय राणा के इस रेसलिंग कुस्ती जीत में भैसियाछाना बिकास खंड के मुख्यालय में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ गई। मनोज तिवारी बिधायक बरिष्ट कांग्रेस नेता,दान सिंह नेगी, भूतपूर्व प्रधान कैलाश चम्मयाल, सुंदर मेहता, चन्दन रावल आदि जन प्रतिनिधियों ने बिजय राणा को फ़ूल माला व सौल डालकर मुंह मीठा कराते हुए सम्मानित किया।बिजय राणा के इस कुस्ती जीत के लिए उसके पैतृक गांव कनारीछीना से लेकर रीठागाड पट्टी में खुशी का माहौल दिखने को मिला।


इस कार्यक्रम में राणा के परिवार जनों के साथ साथ क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति भी रही है। मनोज तिवारी,बरिष्ट कांग्रेस नेता दान सिंह नेगी, भूतपूर्व प्रधान कैलाश चम्मयाल, भूतपूर्व प्रधान पप्पू लाल,चंदन सिंह रावल, सुंदर मेहता, बहादुर सिंह डसीला,जगत सिंह बोरा,पूरन सिंह राणा, पंकज पांडे,बिशाल रावत, समस्त शिक्षक गण,व बिकास खंड के पदाधिकारियों ने अपना प्रतिभाग किया

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts