गुलदार की सक्रियता को देखते हुए जिलाधिकारी ने इन विद्यालयों में दो दिवसीय अवकाश किया घोषित ।
Report Abhishek Negi
पौड़ी विकास खंड द्वारीखाल के ग्राम ठांगर में कल हुए 7 वर्षीय बालक पर आत्मघाती हमले से जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में नजर आया है, पीड़ित का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न हो रखा है स्थानीय ग्रामीण अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं हालांकि घटना के बाद से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है, क्षेत्रवासियों की मांग है कि इस आदमखोर गुलदार को किसी जगह छोड़ने के बजाय उसे ढेर कर देना चाहिए जिससे इस प्रकार की अप्रिय घटना किसी परिवार के साथ घटित ना हो, द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने गुलदार द्वारा की गई हमले की निंदा की, उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल और जिला प्रशासन से गुलदार की सक्रियता को देखते हुए क्षेत्र में अवकाश घोषित करनी की मांग की, और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिये जाने का अनुरोध किया है, प्रमुख राणा ने अपने स्तर से भी पीड़ित परिवार की सहायता करने की बात की, जिलाधिकारी गढ़वाल डा॰ आशीष चौहान ने इस सम्बन्ध एक पत्र जारी किया है जिसमें क्षेत्र के आस पास के विद्यालयों में गुलदार की दृष्टगत सक्रियता को देखते हुए दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है, और लोगों को सावधानी बरतने का आग्रह किया है जिससे किसी परिवार के साथ अप्रिय घटना ना हो।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611