दिल्‍ली एन सी आर

नोएडा-उत्तराखण्ड अभिभावक संघ द्वारा पुलिस का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

रिपोर्ट -संतोष खंडूरी

आज विद्या के भरोसे ट्रस्ट और RWA सेक्टर 56 के सौजन्य से उत्तराखण्ड अभिभावक संघ द्वारा पुलिस का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें की जिले के वरिष्ठ अधिकारी DCP, ADCP, ACP, SHO । और चौकी इंचार्ज सहित अनेक पुलिस कर्मियों का स्वागत और सम्मान ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह्, अंगवस्त्र और फूलमाला देकर धूमधाम से किया गया  विगत कुछ दिनों पहले दो स्कूली छात्रों को 48 घंटे से पहले ही पुलिस ने सकुशल

ढूंढ लिया था, परिजनों ने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया, संतोष खंडूरी ने कहा कि लोगों को अब पुलिस की पुरानी छवि दिमाग से हटाने पड़ेगी क्योंकि गौतमबुद्ध नगर की पुलिस जहाँ समाज के लिए स्मार्ट, फास्ट, फ्रेंडली है,वहीं अपराधियों के लिए कठोर भी है, DCP महोदय ने अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा शिक्षा और भविष्य को लेकर चर्चा की, इस कार्यक्रम में RWA अध्यक्ष संजय मावी, हरीश जुगरान, मनोज

कटारिया, कपिल शर्मा, संतोष खंडूरी, नरेश रावत, देवेंद्र रावत, पुष्कर राज, मोहित जी, महेश डंडरियाल, सुनील, गिरिजानंद,भूपेंद्र आदि मौजुद रहे।

Related Posts