हरिद्वार

देहरादून शहीद स्मारक से ऋषिकेश त्रिवेणी घाट तक मूल निवास और भू-कानून निकाली स्वाभिमान पदयात्रा

रिपोर्ट  महिपाल रावत

मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर पदयात्रा में जुटे जुटे लोग

देहरादून। मूल निवास – भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने मूल निवास 1950 और सशक्त भू-कानून की मांग को लेकर देहरादून के शहीद स्मारक से ऋषिकेश त्रिवेणी घाट तक स्वाभिमान पदयात्रा निकाली। करीब 45 किमी तक युवा पैदल चले। मियावाला, भानियावाला, जौलीग्रांट, रानीपोखरी और ऋषिकेश में पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी के नेतृत्व में निकली इस पदयात्रा में 29 सितंबर को ऋषिकेश में होने जा रही स्वाभिमान महरैली को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया गया।
ऋषिकेश के त्रिवेणीघाट में पदयात्रियों ने गंगाजल हाथ में लेकर संकल्प लिया कि वह अंतिम सांस तक मूल निवास और भू-कानून के लिए लड़ते रहेंगे।

संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि अपने ही राज्य में मूल निवासियों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया है। यहां की संस्कृति, संसाधन, रोजगार, जमीनों पर बाहरी ताकतें कब्जा जमा रही है। अपराधियों द्वारा सरेआम मूल निवासियों को मारा जा रहा है। ड्रग्स का कारोबार तेजी से फैल रहा है और इसकी गिरफ्त में हमारी युवा पीढ़ी आ रही है। यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं होगा, जिस दिन हमारा अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।

मोहित डिमरी ने यह भी कहा कि आज मूल निवासियों को एक होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। बाहरी ताकतें हमें कमजोर समझ रही है। हमारी जमीनों पर बाहर के लोग कारोबार कर रहे हैं और हमारे लोग वहां नौकर या चौकीदार बन रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि मूल निवासियों को सरकारी और प्राइवेट नौकरी के साथ ही सरकारी योजनाओं में 90 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। राज्य में कितने मूल निवासी हैं, इसका सर्वेक्षण भी होना चाहिए।

इस मौके पर लूशुन टोडरिया, प्रांजल नौडियाल, आशीष नौटियाल, विपिन नेगी, पंकज उनियाल, प्रज्ज्वल जोशी, मनीष रतूड़ी, गणेश धामी, दीपिका फर्स्वाण, उत्तम पँवार, राहुल कोहली, आर्यन रावत, आशुतोष कोठारी,बअतुल थपलियाल यशवर्धन कत्वान, कार्तिकेय उनियाल, जगत मर्तोलिया, धर्मेंद्र रावत, यश उनियाल, शुभेंदु बहुगुणा, सौम्य रावत, अनिल डोभाल, विनीत सकलानी, रश्मि सती नैनवाल, वंदना रावत, सुनील राणा, अंकित नेगी, नवीन नकोटी, कार्तिकेय कपरवांण, जगमोहन नेगी, मोहन रावत, एल पी रतूड़ी, विश्ववेधर बौटियाल, नवनीत गुसाईं, दिमेश्वर रानाकोटी,मोनू नौडियाल,अमित पंत, नमन चन्दोला, प्रशांत कांडपाल सहित कई लोग मौजूद थे।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts