उक्रांद के प्रदर्शन का असर चोइला में पुल निर्माण का प्रशासन ने लिया संज्ञान
12 सितंबर २०२४ उत्तराखण्ड क्रान्ति दल द्वारा वार्ड अध्यक्ष 91 किशोर बहुगुणा के नेतृत्व में चन्द्रबनी चोइला में पुल निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिसका त्वरित प्रभाव देखने को मिला, वहाँ पर पुल निर्माण कार्य के लिए नपाई शुरू हो गई है । जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा । स्थानीय निवासियो ने यूकेडी का आभार व्यक्त किया है साथ ही विश्वास भी जताया है। उत्तराखण्ड क्रांति दल राज्य को बनाने मे अहम भुमिका अदा कर चुका है अब विकास मे भी अपनी भुमिका को अदा कर रहा है। उत्तराखण्ड उत्त्राखण्ड क्रांति दल की केंद्रिया महासचिव मिनिक्षा धिल्डियाल ने बताया हम हमेशा उत्तराखण्ड के लोगो के साथ है और आम आदमी की समस्यो को लेकर सजग है चन्द्रबनी चोइला पुल निर्माण को लेकर जिस तरह से उक्रांद नेतृत्व मे आम जनता ने सहयोग दिया प्रशासन ने संज्ञान लिया है।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611