देहरादून

देहरादून- आशा फैसिलिटेटरो ने अपनी मांगो को लेकर दिया धरना एंव जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

आज देहरादून मे आशा फैसिलिटेटरों ने जिलाधिकारी कार्यालय मे जाकर धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांगो को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। उनकी मांग थीे की जिसमे आशा फैसीलिटेटरो की मांग थी की

1- वर्तमान में शहरी क्षेत्र की आशा फैसिलिटेटरों को डेंगू सर्वे का मानदेय अत्यन्त न्यून है। जबकि डेगू सर्वे हेतु वॉलेंटियर्स को रुपये 628/- प्रति दिन की दर से दिया गया है। आशा फैसिलिटेटरों को डेगू सर्वे हेतु वॉलेंटियर्स की भाँति दिया जाना चाहिए। डेंगू सर्वे का मानदेय केवल शहरी क्षेत्र में ही दिया जा रहा है जबकि आप अवगत है कि डेंगू के ‘लावा/मरीज ग्रामीण क्षेत्र में पाये जाते है आशा फैसिलेटरों द्वारा आशाओं का फील्ड निरीक्षण कर उसकी रिपोर्टिंग आशा फँसिलेटरों द्वारा की जाती है। अतः ग्रामीण क्षेत्र की आशा फैसिलेटरों को भी डेगू सर्वे का मानदेय दिया जाना चाहिए।
2- ग्रामीण क्षेत्र में वीएचएसएनसी तथा शहरी क्षेत्र में मास्क (महिला आरोग्य समिति) की बैठक का मानदेय आशा फैसिलिटेटरों को आशा बहनों की भाँति दिया जाना चाहिए।
3- हमारी पूर्ववर्ती मांग 20 दिन की बिजिट के स्थान पर 30 दिन के लिए निवेदन किया गया था किन्तु सरकार द्वारा 25 दिन ही किया गया है जिस हेतु सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते है तथा पुनः अनुरोध है कि हमारी उक्त मांग को 30 दिन किया जाये।

मोबाईल रिचार्ज का पैसा अधिकत्तर ब्लाकों में नहीं दिया जा रहा है।

वर्ष 2022 में 5 दिन की पी०एल०ए० की ट्रेनिंग एवं 2 दिन की वीएचएसएनसी की। ट्रेनिंग का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।

आज ज्ञापन देने वालो मे जिला अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा  रेनू नेगी ,  पुजा पुंडीर,  लक्ष्मी कुकरेती , कुसुम चौहान, जमुना गॉड, आनंदी गोदियाल, अंजना रावत, रेखा धीमान, मिथिलेश, पूनम, मीनू पाल, संगीता नवानी, सरिता राणा आदि मौजुद रहे।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts