देहरादून

देहरादुन-उत्तराखंड एकता मंच का 5th Schedule/Tribe Status अधिवेशन का आयोजन।

उत्तराखंड एकता मंच का 5th Schedule/Tribe Status अधिवेशन दून लाइब्रेरी,देहरादून में आयोजित हुआ l एकता मंच के अनूप बिष्ट ने कहा की उत्तराखंडी जनमानस अपने नदी, जंगल ,पहाड़ पर वैसे ही अधिकार चाहते है l जैसे बाकी हिमालयी राज्यों को मिले है l इसलिए उन्हे भी बाकी हिमालयी राज्यों की तरह Tribe Status/5th Schedule की Demand करनी चाहिए l भारत सरकार एवं उत्तरप्रदेश सरकार के दस्तावेजों के आधार पर उत्तराखंड एकता मंच का दावा है की उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में ट्राइब स्टेट्स एवं 5th शेड्यूल लागू था l जिसे सरकार ने हमसे 1972 में छीन लिया l
अधिवेशन में पूर्व अधिकारी,इतिहासकार,वकील,सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सम्मलित हुए l गढ़वाली ट्राइबल कमेटी एवं कुमाऊनी ट्राइबल कमेटी की घोषणा हुई l ट्राइबल कमेटी दस्तावेजों के आधार पर सरकार से बातचीत करेगी l
दिल्ली में भी 18 अगस्त को एक अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है l जिसमे देश भर के उत्तराखंडी संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मलित होंगे l दून लाइब्रेरी,देहरादून में आयोजित हुआ l एकता मंच के अनूप बिष्ट ने कहा की उत्तराखंडी जनमानस अपने नदी, जंगल ,पहाड़ पर वैसे ही अधिकार चाहते है l जैसे बाकी हिमालयी राज्यों को मिले है l इसलिए उन्हे भी बाकी हिमालयी राज्यों की तरह Tribe Status/5th Schedule की Demand करनी चाहिए l भारत सरकार एवं उत्तरप्रदेश सरकार के दस्तावेजों के आधार पर उत्तराखंड एकता मंच का दावा है की उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में ट्राइब स्टेट्स एवं 5th शेड्यूल लागू था l जिसे सरकार ने हमसे 1972 में छीन लिया l
अधिवेशन में पूर्व अधिकारी,इतिहासकार,वकील,सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सम्मलित हुए l गढ़वाली ट्राइबल कमेटी एवं कुमाऊनी ट्राइबल कमेटी की घोषणा हुई l ट्राइबल कमेटी दस्तावेजों के आधार पर सरकार से बातचीत करेगी l
दिल्ली में भी 18 अगस्त को एक अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है l जिसमे देश भर के उत्तराखंडी संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मलित होंगे l

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts