देहरादून

भारतीय मजदूर संघ ने प्रदर्शन कर जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री व उतराखंड मुख्यमंत्री,

प्रताप सिंह नेगी

देहरादून -भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में एक दिवसीय रैली निकाल कर जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री व उतराखंड मुख्यमंत्री,अखिल भारतीय मजदूर संघ महामंत्री नई दिल्ली क्षेत्रीय संगठन मंत्री भारतीय मजदूर संघ उतराखड
भारतीय मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड को कर्मचारी पैंशन स्कीम 1995के अंतर्गत न्यूनतम मासिक पेंशन एक हजार रुपए को बडोतरी के लिए 1स सिंतबर 2014से सन 2024तक महंगाई की मार बड़ती जा रही है।ये दस सालों में अभी तक कर्मचारी पैंशन स्कीम के अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों व वर्करों को एक हजार रुपए मासिक पेंशन दिया जाता है।
इससे पहले भारतीय मजदूर संघ ने इस पैंशन की बडोतरी के लिए पहल की लेकिन दस साल के बाद भी संबिदा के तहत कार्यरत श्रमिकों व अन्य कल-कारखानों में काम करने वालों को 1995के तहत् कर्मचारी पैंशन का लाभ मिलना चाहिए।एक हजार रुपए मासिक पेंशन को बड़ा कर पांच हजार रुपए किया जाय।इस मंहगाई के दौर संविदा व अन्य कल कारखानों में कार्यरत श्रमिकों व मजदूर वर्ग के लिए ये पैंशन दर बडनी चाहिए। वर्तमान के आंकड़े

के अनुसार आज कर्मचारी पैंशन के अंतर्गत 78लाख लोग इस पैंशन के
भोगी है।
उत्तराखंड प्रदेश के भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड में संविदा के अंतर्गत कार्यरत महिला व पुरुष व श्रमिकों की पैंशन बडोतरी व अन्य समस्याओं के लिए जिला अधिकारी के माध्यम से
माननीय प्रधानमंत्री व उतराखंड मुख्यमंत्री को रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा।
विभिन्न मांगों के निराकरण के लिए।
उत्तराखंड राज्य में श्रमिकों व संबिदा में काम करने वाले वर्करों को नियमित मजदूरी दी जाय।
श्रमिकों व संबिदा में काम करने वाले श्रमिकों को न्याय दिया जाय।
उत्तराखंड प्रदेश में आशा फैसिलेटटर बहनों को 25दिन की अस्थाई डिप्यूटी के बजाय तीस दिन की स्थाई डिप्यूटी दी जाय।
दो हजार राज्य प्रोत्साहन राशि को बड़ा कर तीन हजार तीन सौ रुपए किया जाय।
ये भारतीय मजदूर संघ की रैली में सुमित सिंघल प्रदेश महामंत्री,अजय कांत शर्मा प्रदेश अध्यक्ष,पदम सिंह घमांदा प्रदेश कोशा अध्यक्ष,सुनील बिस्ट जिला संगठन मंत्री, राकेश भट्ट नगर निगम,बुडि राणा दून क्लब, राकेश कुमार दुग्ध क्लब लक्ष्मी कुकरेती, लक्ष्मी शर्मा जिला अध्यक्ष , रेनू नेगी अखिल भारतीय आशा कर्मचारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदि लोग इस रैली में मौजूद रहे।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts