पौड़ी गढ़वाल के डांगी गांव में गुलदार की भय से जन जीवन प्रभावित डीएफओ को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट जगमोहन डांगी
विकास खंड कल्जीखाल के मनियारस्यूं पट्टी के डांगी में इन दिनों गुलदार और भालू का भय बना हुआ हैं। सबसे ज्यादा गांव के पास राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों में भय की आशंका बनी है। जिस कारण रोज अभिभावकों को अपने बच्चों को खुद ही स्कूल छोड़ने व घर लाने के लिए जा रहे है। जिसमे अभिभावकों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। जिसके चलते आज ग्राम प्रधान भगवान सिंह चौहान ग्राम पंचायत डांगी के नेतृत्व एक शिष्ट मंडल प्रभागीय वनाधिकारी पौड़ी को मिलने गया हालांकि प्रभागीय वनाधिकारी के कार्यालय से बाहर होने के कारण संपर्क नही हो शिष्ट मंडल द्वारा कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में उन्होंने कहा कि गांव में इन दिनों गुलदार और भालू का आतंक बना हुआ है उन्होंने कहा की विद्यालय के समीप रोज सुबह ही गुलदार और भालू दिखाई दे रहे है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में शीघ्र ही गश्त करने की मांग की ज्ञापन देने वालों में पराविधिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी भी मौजूद थे।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611