नोएडा -सैक्टर-19 आर डब्ल्यू ए ने निकाली तिरंगा यात्रा
स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आज दि.14.8.2024 को सैक्टर-19 आर डब्ल्यू ए ने सैक्टर की प्रमुख सड़कों पर “तिरंगा-यात्रा” निकाली गई । इस यात्रा में सैक्टर की काफी संख्या में महिलाओं सहित अनेक गणमान्य निवासियों ने भाग लिया तथा “भारत माता की जय” ; “वन्देमातरम” ; “जय हिंद” आदि नारे उत्साहपूर्वक व जोरदार आवाज में लगाते हुए देश भक्ति के गीत गाए । तिरंगा-यात्रा में आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारियों — उपाध्यक्ष डी एस रावत, संयुक्त सचिव वीरेंद्र गुप्ता, राजकुमार चौहान व कु.कृष्ण शर्मा, सह कोषाध्यक्ष समीर सूर तथा कार्य.सदस्य राजेश गुलाटी, आर के प्रथम, आर के पंत, एन एस चौहान, श्रीमति हरजीत मनचंदा, गुलशन कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई । तिरंगा यात्रा का नेतृत्व आर सी गुप्ता,अध्यक्ष, महासचिव लक्ष्मी नारायण व सचिव वीरेंद्र गुप्ता ने किया ।