राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में गुरुवार को गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नमामि गंगे प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत
कार्यक्रम के तहत आयोजित अंतर संकाय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में स्ववित्त पोषित बीएड ने प्रथम, कला संकाय ने द्वितीय, बीएड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि नाटक मंचन करने का मुख्य उद्देश्य गंगा और गंगा की अविरल धाराओं को स्वच्छ रखने हेतु आमजन को जागरूक करना है। नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ भालचंद्र सिंह नेगी ने कहा कि गंगा स्वच्छता मिशन से आम जनमानस में गंगा के प्रति जागरूकता पैदा हुई है।
इस अवसर पर प्रो. चंद्रावती जोशी, डॉ बीपी देवली, डॉ रमाकांत यादव, डॉ समीक्षा, डॉ बबीता, डॉ सरिता पंवार, डॉ सुनील भंडारी, डॉ राजेंद्र बिष्ट, डॉ भावना मेहरा, डॉ रचना टम्टा, डॉ वंदना लोहनी, डॉ घनश्याम, डॉ संध्या रावत, डॉ रुपिन, यूआर रोहित, छात्र संघ अध्यक्ष आयुष गौड़, उपाध्यक्ष अवंतिका गढ़िया आदि उपस्थित रहे।
मीडिया कोऑर्डिनेटर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221