चमोली

गोपेश्वर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की जनसभा

रिपोर्ट  कमलेश पुरोहित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा गोपेश्वर चमोली में जनसभा की गई जिसमें की विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में दिया गया सम्मेलन मुख्यमंत्री द्वारा महिला समूह को कृषि हेतु छोटा ट्रैक्टर दिया गया वहीं लगभग काफी जनसंख्या में ग्रामीण महिलाएं मुख्यमंत्री की जनसभा में आए थे मुख्यमंत्री के साथ उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद माननीय महेंद्र भट्ट जी कभी स्वागत किया गया जनता के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं पुष्कर धामी पुष्कर धामी द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए लगातार योजनाओं का लाभ आम जनता को दिया जा रहा है वहीं जनता का कहना है कि आगामी सरकार के कामकाज से काफी प्रसन्नता हुई है इसमें की मुख्यमंत्री के द्वारा अनेक योजनाएं चलाई गई है जिसका लाभ गरीब ग्रामीण

महिलाओं को रोजगार की तरह मिल रहा है उज्ज्वला योजना के संबंध में भी मुख्यमंत्री द्वारा अवगत स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में अभी मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं के सम्मान से जानकारी प्रदान कराई गई पुष्कर सिंह धामी द्वारा युवाओं की स्वरोजगार पल को काफी सकारात्मक रूप से लेने की पहल की गई है वहीं अनेक विभागों के कर अधिकारी कर्मचारी एग्जाम जनसभा में बैठे थे जिसमें की उत्तराखंड के अवगत कराया गया

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  9811943221

Related Posts