राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में ईडीपी कार्यशाला के सातवे दिवस रहा आजीविका मिशन पर जोर

राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में ईडीपी कार्यशाला के सातवे दिवस रहा आजीविका मिशन पर जोर: मुख्य वक्ता एनआरएलएम श्री चंद्र किशोर बोले महिला सशक्तिकरण में यह योजना मील का पत्थर
राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला के सातवे दिवस का शुभारंभ माननीय प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव एवम नोडल अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्यां के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जहा श्री पंकज पांडे ने की वही मुख्य वक्ता के रूप में श्री चंद्र किशोर, ब्लॉक प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन रहे ।
मुख्य वक्ता श्री चंद्र किशोर द्वारा बताया गया की एनआरएलएम की स्थापना 2011 में राजस्थान में की गई और उत्तराखंड में 2013 की गई जिसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है। विभिन्न वी ओ एवम स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को कृषि, पशुपालन, मशरूम उत्पादन, मसाला प्रसंस्करण यूनिट इत्यादि का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जा रह है । इसी के साथ उन्होंने समूह गठन की बारीकियां एवम वित्तीय पोषण किस प्रकार किया जाता है उसकी वृहद चर्चा करी।
तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक द्वारा उद्यम पंजीकरण की प्रक्रिया बताई गई जिसमे सभी प्रतिभागियों को डीआईसी में पंजीकृत करना आवश्यक होगा तथा उनके व्यवसाय को वैधानिक पहचान के साथ साथ तकनीकी एवम वित्तीय सहायता मिल पाएगी।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ नोडल अधिकारी डॉ केतकी तारा कुमैय्यां द्वारा किया गया तथा देवभूमि योजना ईडीआईआई के सौजन्य से प्राप्त टूलकिट एवम अध्ययन सामग्री का वितरण प्रतिभागियों में किया गया।
पहाड से जुडी अन्य खबरो को देखे
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221