रोटरी क्लब वसुंधरा गाजियाबाद ने जरुरतमंदो की किए कंबल वितरित।
सामजिक पहल
आज रोटरी क्लब वसुंधरा गाजियाबाद ने 45 गरीब लोगों को गर्म कंबल वितरित किए जो कि आसपास के झोपड़ी में रहने वाले और सड़क पर टेंट में बनाकर रहने की मजबूर लोगों की रोटरी क्लब ने सहायता की जिसमें सीनियर साथी रोटेरियन नवीन जैन और शलभ Rtn सिंगल जी और Rtn राजेंद्र कालिया सेक्रेटरी Rtn मुदित कुलश्रेष्ठ ने कंबलों को वितरित किया जिसमें क्लब के अध्यक्ष Rtn अनिल सागर भी शामिल हुए रोटरी द्वारा किए गए इस परोपकारी कार्य को लोगों ने बहुत सराहा