कल्जीखाल खेल महाकुम्भ 2023 न्याय पंचायत स्तरीय अन्डर 14 एवं 17 बालक एवं बालिका वर्ग का शुभारंभ
रिपोर्ट विक्रम पटवाल पौडी
न्याय पंचायत स्तरीय अन्डर 14 एवं 17 बालक एवं बालिका वर्ग खेल प्रतियोगिता का आगाज
कल्जीखाल में न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज कारगिल शहीद धर्म सिंह रा ई का कल्जीखाल एवं ब्लॉक खेल मैदान में सम्पन्न हुआ
सर्व प्रथम रा ई का कल्जीखाल में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र सिंह पटवाल एवं सांसद प्रतिनिधि श्री संजय पटवाल नें दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी
उसके पश्चात खेल कूद प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें न्याय पंचायत स्तर के बच्चों नें भाग लिया और बच्चों में खेल के प्रति उत्साह दिखा
खेल प्रतियोगिता में अन्डर 14 में 60 मी बालक दौड में आरुष नेगी नन्दाखाल प्रथम रहे एवं बालिका बेड गांव की संजना प्रथम रही कबड्डी में रा इ का कल्जीखाल के बच्चे प्रथम स्थान में रहे
अन्डर 17 वर्ग में 100 मी बालक वर्ग में आकाश बिष्ट कल्जीखाल एवं बालिका वर्ग में कल्जीखाल की ही सुहानी कन्डारी प्रथम रही
200 मी बालिका वर्ग में सुहानी कन्डारी प्रथम रही
कबड्डी में बालक एवं बालिका वर्ग में कल्जीखाल की टीम नें बाजी मारी एवं दोनों वर्ग में प्रथम रहे
गोला फेंक में कल्जीखाल के ही सुधांशु एवं श्रेयांशी दोनों वर्ग में प्रथम रहे
इस प्रकार खेल प्रतियोगिता में दिवई न्याय पंचायत में कल्जीखाल का दबदबा रहा
प्रथम आने वाले सभी बच्चे ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ में भाग लेंगे
मुख्य अतिथि नें बच्चों को मैडल , सर्टिफिकेट एवं नकद धनराशि प्रदान की एवं आगे के लिए शुभकामनाएं दी
इस न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ में ब्लॉक खेल समन्यवक राहुल नेगी एवं उनके सहयोगी राहुल रावत, सुरेन्द्र सिंह नेगी, मिथुन कुमार एवं अरविंद शर्मा नें बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराई एवं ब्लॉक युवा कल्याण अधिकारी श्री दिनेश नेगी नें कहा कि दिपावली के बाद ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता शुरू होगी
कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र सिंह पटवाल, श्री संजय पटवाल, पीटीए अध्यक्ष श्री बिहारी लाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि भारद्वाज जी, नरेन्द्र पटवाल, विक्रम सिंह, प्रधानाचार्य श्री विमल डोभाल, सुदामा प्रसाद चौधरी, ओ पी चौधरी, रेनू राठी, मन्दीप सिंह, श्रवण रावत, शिखा नेगी, पूजा नेगी, सोनम, विकास कुमार, राजेश कुमार, रविन्द्र, शील कुमार आदि लोग उपस्थित रहे
मंच संचालन श्रीमती रेनू राठी द्वारा संचालित किया गया