युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल कल्जीखाल नें प्रतिभावान खिलाड़ियों का 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आरम्भ किया
Report Vikram Patwal
आज ब्लॉक मुख्यालय कल्जीखाल में विकासखंड कल्जीखाल का 2022-2023 का युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल कल्जीखाल द्वारा प्रतिभावान खिलाड़ियों का 20 दिवसीय शिविर का आरम्भ किया गया
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री दिनेश सिंह नेगी जी के नेतृत्व में इस शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रशिक्षक श्री राकेश मोहन रावत जी नें बच्चों को प्रशिक्षण दिया एवं बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित किया
खेल प्रशिक्षक कल्जीखाल दीपक कोहली नें बच्चों को व्यायाम करवाया एवं उन्हें फूटबाल के बारे में जानकारी दी
प्रशिक्षक राकेश मोहन रावत नें बच्चों को फूटबाल के बारीकी के बारे में जानकारी दी
इसमें पी आर डी के श्री संजय नें भी बच्चों के साथ व्यायाम किया और बच्चों को व्यायाम के गुर सिखाया
इसमें बच्चे भी बहुत खुश थे
बच्चों में अखिल पटवाल, मोहित नेगी, दृष्टि पटवाल, अमित, हिमांशी, अदिति, सृष्टि, श्रेयांशी,कामाक्षी, आकाश आदि बच्चों नें प्रतिभाग किया
प्रशिक्षण के पश्चात बच्चों के लिए नाश्ते की भी व्यवस्था करी गई जिससे बच्चे अत्यधिक प्रशन्न दिखे
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री दिनेश नेगी जी नें कहा कि बच्चों को अगले 20 दिनों तक ऐसे ही अलग अलग प्रशिक्षण दिया जाएगा और रोज उन्हें नाश्ता एवं फलाहार भी वितरण किया जाएगा