रा.इ.का.कल्जीखाल में परीक्षा में चर्चा के अन्तर्गत “खण्ड स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया
रिपोर्ट विक्रम पटवाल
ज का.श.धर्म सिंह रा.इ.का.कल्जीखाल में परीक्षा में चर्चा के अन्तर्गत “खण्ड स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया
इस प्रतियोगिता में विभिन्न विधालयों से आए 10 बच्चों नें प्रतिभाग किया
इसमें निर्णायक की भूमिका में श्रीमती विजय लक्ष्मी राणा कु.सुमन एंव श्रीमती महिमा रावत नें निभाई
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया रा.इ.का.बगानीखाल के साहिल नें एवं द्वितीय रही रा.इ.का.मुण्डनेश्वर की तनीषा नेगी एवं तृतीय स्थान पर रही रा.इ.का.पुरियाडांग की आशना रावत
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र सिंह पटवाल रहे
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि कल्जीखाल श्री संजय पटवाल, पीटीए अध्यक्ष श्री बिहारी लाल, विक्रम पटवाल एवं अभिभावक उपस्थित रहे
अध्यापकों में प्रधानाचार्य श्री विमल डोभाल, सुदामा प्रसाद चौधरी, श्रवण रावत, ओम प्रकाश चौधरी, रेनू राठी, मन्दीप और अन्य विधालयों से आए अध्यापक भी उपस्थित रहे
विजेता बच्चों को पुरुस्कृत किया गया और सभी प्रतिभाग करने वाले बच्चों को भी सांत्वना पुरुष्कार दिया गया
पहाडों की आवाज (VOM) के सभी दर्शकों को बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं🌹