पौडी

कंडलसेरा (द्वारी)-भौन सड़क मार्ग पर बीते 10 साल से डामरीकरण करना भूल गया,लोक निर्माण विभाग ।

रिपोर्ट प्रभु पाल सिंह रावत

कंडलसेरा (द्वारी) -भौन सड़क मार्ग को बने लगभग 20 साल हो गये हैं। तब से सिर्फ एक ही बार 10 साल पहले इसका डामरीकरण हुआ है।तब से अभी तक विभाग द्वारा दुबारा डामरीकरण नहीं किया गया है।सड़क की हालत बहुत गम्भीर व जर्जर है।रेत बजरी उखड़ चुकी है।स्थानीय जनता कयी बार गुहार लगा चुकी है लेकिन कौन सुने।सड़क पर सफर करना कठिन हो गया है।इस क्षेत्र में जनसंख्या का घनत्व भी काफी है।जितनी बार सफर करते हैं उतनी बार सरकार को कोसते रहते हैं। सुना है कि अब 30 नवम्बर 2023 तक सडकें गढ्ढा मुक्त हो रही हैं। गढ्ढा मुक्त न होने पर निलंबन की कार्रवाई होने को कहा जा रहा है।

अब लोग इस आस में बैठे हैं कि इस लहर में इस सड़क का भी भला हो जाये।सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

पहाड से जुडी खबरो को देखने के लिए हमसे जुडे

https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

https://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs1

https://www.facebook.com/Voicemountains

jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts