रोटरी क्लब ग़ाज़ियाबाद वसुंधरा द्वारा वैश्य समाज के द्वारा निकाली गई महाराजा अग्रसेन की शोभा यात्रा का किया गया भव्य स्वागत।
आज वैश्य समाज वसुंधरा के द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष में एक भव्य शोभा यात्रा आयोजन किया गया।
एक किलो मीटर से भी ज़्यादा लंबी भव्य यात्रा में लगभग ८०० से ज़्यादा लोगो ने हिस्सा लिया एवं इस यात्रा को नाच गाकर व हर्षों उल्लास के साथ, सफलता से संपन्न किया।
इस भव्य यात्रा का स्वागत रोटरी क्लब वसुंधरा ग़ाज़ियाबाद ने सेक्टर 15 श्याम डेरी के सामने किया गया। इस उपलक्ष्य पर फलाहार, कोल्डड्रिंक व पानी की बोतलों का वितरण किया गया और सभी ने इस यात्रा सफल बनाने के लिए इसमें बड़ चढ़कर कर हिस्सा लिया व इस नेक कार्य को सुचारू रूप से एकजुट हो कर पूर्ण संपन्न करने में विशेष सहयोग किया।
हमारे प्रोजेक्ट चेयरमैन Rtn.ऋषि बंसल जी व श्रीमति रोमिला बंसल जी ने इस की रूप रेखा बना अपना पूर्णय सहयोग दे कर अतुलनीय व सराहनीय कार्य किया है।
इस पावन अवसर पर प्रेसिडेंट अनिल सागर व श्रीमति भावना सागर जी , सचिव मुदित कुलश्रेष्ठ जी, क्लब फेसिलेटर कमल गोयल जी, पूर्वप्रधान अमन सिंहल जी, संजय गुप्ता जी, एस के अग्रवाल जी, नवीन वर्मा जी, सी.एल गुप्ता जी, व सदस्य नवीन जैन जी, आशीष मेहता जी के साथ साथ साथ वैश्य समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।