गढ़वाल क्रिकेट क्लब, शालीमार गार्डन द्वारा स्व श्री लक्ष्मण पटवाल जी की स्मृति में टी-20 टूर्नामेंट आयोजित किया गया।
रिपोर्ट दलबीर सिंह रावत गाजियाबाद
आज दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को दीवान क्रिकेट मैदान, राजनगर में गढ़वाल क्रिकेट क्लब, शालीमार गार्डन द्वारा स्व श्री लक्ष्मण पटवाल जी की स्मृति में 6 टीमों का टी-20 टूर्नामेंट आयोजित किया गया। उद्घाटन मैच YIPL Cricket Eleven और Hari Parwat Cricket Club के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन श्रीमती राजेश्वरी देवी माता श्री लक्ष्मण पटवाल, श्रीमती प्रीति पटवाल, श्रीमती उर्मिला नेगी, श्रीमती दीप्ति सक्सेना, श्रीमती हेमा नेगी द्वारा किया गया, उसके बाद सभी उपस्थित सज्जनों द्वारा स्व श्री लक्ष्मण पटवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
थम मैच के विजेता YIPL Cricket club रहा, जिसमें मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बैटर का खिताब श्री सत्तू, बेस्ट बोलर श्री रवि पटवाल और बेस्ट फाइटर ऑफ द मैच का खिताब HPCC की तरफ से श्री पूरन रैना जी ने जीता, सभी ईनाम आज के मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए
टूर्नामेंट का दूसरा मैच GCC (गढ़वाल क्रिकेट क्लब) शालीमार गार्डन और UK- 11भारत सिटी के बीच खेला गया, जिसमें गढ़वाल क्रिकेट क्लब विजेता रहा। मैन ऑफ द मैच मनीष सुंदरियाल, बेस्ट बैटर मनमोहन भंडारी, बेस्ट बौलर आशीष सुंदरियाल एवं फाइटर ऑफ द मैच तक्ष रावत रहे।
टूर्नामेंट मैच का तीसरा मैच UYA पैंथर जनकपुरी एवं NCR यूनाइटेड क्लब के बीच खेला गया, जिसमें NCR की टीम विजेता रही। मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बैटर डीपस, बेस्ट बौलर राही त्यागी एवं फाइटर ऑफ द मैच सुरेश नेगी रहे
मैन ऑफ द मैच सत्तू को गया इस पुरस्कार को गोबिंद सिंह बिष्ट जी द्वारा प्रदान किया गया जो लक्ष्मण पटवाल के श्वसुर हैं।
बेहतरीन गेंदबाज का इनाम रवि पटवाल को गया जिसे हरीश पटवाल जी द्वारा प्रदान किया गया