चमोली

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में शनिवार को एक बौद्धिक सत्र आयोजित किया गया।

रिपोर्ट लोकेन्‍द्र रावत चमोली

छात्रों ने सीखी राजयोग ध्यान विधि

महाविद्यालय के एनएसएस प्रकोष्ठ प्रकोष्ठ द्वारा छात्रों में मूल्यवान एवं संस्कारवान गुणों के विकास के लिए यह सत्र आयोजित किया गया।

सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय अभिप्रेरक गुरु बीके ईवी गिरीश ने कहा कि हमारा जीवन अमूल्य है एवम इसे व्यर्थ के कामों में नहीं गंवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन की सफलता, असफलता, उपलब्धि एवं डर का मूल आधार हमारा मन है इसलिए मन को सदैव सकारात्मक ऊर्जा से पोषित करना चाहिए, इसी से सशक्त युवा, सशक्त भारत एवं समृद्ध भारत का निर्माण हो सकेगा।

उन्होंने इस अवसर पर छात्रों को एकाग्रता शक्ति बढ़ाने एवं मन की शांति अनुभव करने के लिए राजयोग ध्यान विधि भी सिखाई।

इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना टम्टा, डॉ. डीएस नेगी, बीके जसवंत सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

मीडिया कोऑर्डिनेटर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *