पौडी

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर रिखणीखाल के सुबेदार दिनेश सिंह गुसांई बने ऑनरेरी लेफ्टिनेंट।

रिपोर्ट प्रभुपाल सिंह रावत

रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम रजबौ मल्ला निवासी सुबेदार दिनेश सिंह गुसांई, जो 19 गढ़वाल राइफल्स में सेवारत हैं। वे आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑनरेरी लेफ्टिनेंट बन गये हैं।

सुबेदार दिनेश सिंह गुसांई 30 वर्ष की सैन्य सेवा की समाप्ति पर 31अक्टूबर, 2023 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वे इस दौरान कई अग्रिम क्षेत्रों व मोर्चों पर तैनात रहे,उनकी कार्य कुशलता, योग्यता के आधार पर उन्हें ऑनरेरी लेफ्टिनेंट के पद से सुशोभित किया गया है।

सेना में भर्ती की फोटो

 

वे अपने 30 वर्षों के सेवाकाल में जम्मू,कारगिल,गुलमर्ग सियाचिन बैटल स्कूल, अरुणाचल, अमृतसर, मेरठ, कानपुर, पिथौरागढ, उधमपुर, एन सी सी बिजनौर, सूरतगढ, व वर्तमान में राजस्थान के माउंट आबू में तैनात हैं। कई जगह एक कुशल सैन्य प्रशिक्षक के बतौर रहे।सेवाकाल के दौरान उनका चरित्र उदाहरणीय रहा।

उनका घर व गाँव।

उनको यह पद बटालियन के कमान अफसर द्वारा पहनाया जा रहा है।इस मौके पर कई अफसर, जे सी ओज शामिल रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *