कल्जीखाल-“मेरी माटी मेरा देश”अभियान के अन्तर्गत वीर शहीद स्व. श्री सुनील कुमार को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया
रिपोर्ट विक्रम पटवाल
आज कल्जीखाल ब्लॉक के वणिंया गाँव ग्राम पंचायत में ” मेरी माटी मेरा देश ” अभियान के अन्तर्गत कल्जीखाल खण्ड विकास अधिकारी श्री जगमोहन बिष्ट एवं उप खण्ड विकास अधिकारी श्री सुरेश शाह नें प्रतिभाग किया
ग्राम प्रधान श्री मनोज जुगरान द्वारा झंडा रोहण किया गया एवं तत्पश्चात सभी नें वीर शहीद स्व. श्री सुनील कुमार को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की गई जिसमें ग्राम डांग एवं वणिंया गाँव के लोगों नें भी पुष्पांजलि अर्पित की
पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में ग्राम प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी, उपखंड विकास अधिकारी के अतिरिक्त ग्राम विकास अधिकारी श्री धर्मेन्द्र कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य श्री राजेन्द्र सिंह पटवाल, भुवनेश्वर कुमार, कालिका प्रसाद, नरेन्द्र पटवाल, विक्रम पटवाल, अजय पटवाल, शिव सिंह पटवाल, पूरण सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती हेमू पटवाल, बसन्ती देवी, ललिता देवी, उर्मिला देवी, पूजा देवी, मंजू देवी, रामनारायण महाराज आदि ग्रामीणों नें एवं आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं नें पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया