कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत अचानक मालन नदी का जल स्तर बढ़ने से नदी में फंसे 05 व्यक्तियों का पौड़ी पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू।
रिपोर्ट नितेन्द्र कैंथोला कोटद्वार
जनपद के कोतवाली कोटद्वार पर सूचना प्राप्त हुयी कि मालन नदी का जल स्तर अचानक बढ़ जाने से नदी के बीच में 05 व्यक्ति फंस गये हैं। जिस पर पुलिस कर्मियों व स्थानीय व्यक्तियों द्वाराJCB की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुये मालन नदी में फंसे पाँचो व्यक्तियों का सकुशल रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला गया।
साथ ही जनपद पुलिस द्वारा नदी का जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत नदी किनारे रहने वाले लोगों को अनाउंसमेंट कर सुरक्षित स्थानों पर भेजकर जागरूक किया जा रहा है।
रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों के नाम पते:-
1- राहुल पुत्र देव सिंहनिवासी हल्दूखाता , कोटद्वार
2- सहदेव पुत्र प्रमोद निवासी बिजनौर
3- मुसिर पुत्र भूरा निवासी मीरपुर बिजनौर
4- दानिश पुत्र अकरम निवासी नगीना , कोटद्वार
5- राजा पुत्र नबाब निवासी मीरापुर, बिजनौर
—————————————————
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए