गोपेश्वर में विभिन्न जन संगठनों द्वारा केंद्र सरकार की मजदूर एवं किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ धरने का आयोजन किया गया
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत
अंग्रेजों भारत छोड़ो के ऐतिहासिक दिवस पर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं राष्ट्रीय फेडरेशन के आह्वान पर मोदी गद्दी छोड़ो महापड़ाव के अवसर पर आज 9 अगस्त 2023 को कलेक्ट परिसर गोपेश्वर में विभिन्न जन संगठनों द्वारा केंद्र सरकार की मजदूर एवं किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ धरने का आयोजन किया गया धरना सभा में वक्ताओं ने बोलते हुए कहा कि संयुक्त ट्रेड यूनियन की मांगों जैसे !श्रम संहिता रद्द करो सरकारी क्षेत्र का निजीकरण बंद करो न्यूनतम मजदूरी 26000 लागू करो ,सभी को नियमित रोजगार दो ,योजना कर्मचारियों को पक्का किया जाए ,मनरेगा में 200 दिन का रोजगार ₹600 दैनिक मजदूरी दो ,मनरेगा निर्माण, बीआरओ का श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करो ,मजदूरों को आवास व निशुल्क इलाज दो सामाजिक व खाद्य सुरक्षा की गारंटी दो ठेका मजदूरों को नियमित करो, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी का कानून बना पर्वती क्षेत्र में नगदी फसलों का समर्थन मूल्य घोषित करो किसान आंदोलन के दौरान पूरे देश भर में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लो आदि मांगों के साथ धरना दिया ट्रेड यूनियनों की मांगों के समर्थन में बोलते हुए धरना स्थल पर वक्ताओं ने स्थानीय मांगों को लेते हुए राज्य सरकार से अपील की कि उत्तराखंड में जमीनों के अवैध बिक्री पर रोक लगाई जाए तथा भू माफियाओं को राज्य में जमीन की खरीद-फरोख्त से रोका जाए वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों की एकता बनाने में सबसे बड़ी बाधक सांप्रदायिकता है जिस पर रोक लगानी होगी !जिसके लिए मजदूरों को सचेत रहना होगा !धरने में किसान सभा के जिला अध्यक्ष बस्तीलाल जिला मंत्री ज्ञानेंद्र खंडवाला जिला उपाध्यक्ष भोपाल सिंह रावत नौजवान सभा की सहसचिव गजेंद्र बिष्ट महिला समिति के गीत बिष्ट मीना बिष्ट उषा बिष्ट,अरुणा डनवाशी लीला देवी मंजू देवी गैड़ा लाल, सुमन लाल, सीटू जिला अध्यक्ष मदन मिश्रा, राजू बिष्ट,भरत बर्तवाल आदि लोग सामिल थे।
—————————————————
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए