जिला पंचायत के तहत ग्राम सभा डालसिंघी मे 9 लाख की निर्माण योजना के वारेन्यारे।

रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत
बतादे कि तहसील बसुकेदार की ग्राम सभा डालसिंघी मे जिलापंचायत द्वारा पैदल मार्ग का निर्माण किया गया जिसकी लागत 9 लाख रु बताई जा रही हैं, लेकिन प्रशन यहाँ खड़ा होता हैं कि 9 लाख रु मे मात्र 100 मीटर आर o सी o मार्ग ही बन सका जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि बिभाग और ठेकेदार की कितनी मिली भगत हैं, वही अगर सेनबोर्ड पर नजर दोड़ाए तो साफ झलक रहा हैं कि उक्त मार्ग को डालसिंघी से मुख्य बाजार बसुकेदार तक बनना था, जिसकी दुरी लगभग 1 कि oमी o के करीब हैं, अगर यही सत्य हैं तो कही प्रश्न इस पैदल मार्ग पर खडे हो रहें हैं, जिससे साफ अंदाजा लगया जा सकता हैं कि इस योजना की बंदर बाट हो चुकी हैं, वही ग्राम प्रधान डालसिंघी आशा भंडारी, पूर्व प्रधान मोहन भंडारी, पूर्व क्षे o प o धीरसिंह, सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर सिंह, हरेंद्र सिंह, आदि का कहना हैं कि यथा शीघ्र संबंधित बिभाग द्वारा उक्त मार्ग की गुण वता को देखते हुए जांच करनी
चाहिए अगर ऐसा नहीं होता तो, जिलाधिकारी महोदय को इस की जांच के लिये प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जायेगा।
——————————————————-
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए