पौडी

कल्‍जीखाल – स्‍कूल मे नए सत्र के दाखिले के लिए अध्‍यापक महेशानंद की अनोखी पहल।

रिपोर्ट  विक्रम पटवाल पोडी

आज कल्जीखाल में राजकीय आर्दश उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्जीखाल के अध्यापक महेशानन्द जी  नें अपने संसाधनों के द्वारा कल्जीखाल और आस पास के गांवों में लोगों को सरकारी स्कूल में बच्चों को दाखिला दिलवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया उन्‍होने स्‍वंय  गाडी में माईक लगाकर घर घर शिक्षा हर घर शिक्षा , फ्री है शिक्षा फ्री है खाना सरकारी स्‍कूल मे ही पढने आना । अब न करे भूल हर बच्‍चे को भेजो स्‍कूल जैसे संदेशो के साथ पुरे क्षेत्र मे जनजागरण किया । एंव स्‍कूल मे क्‍या क्‍या सुविधाऐ है का पुरा ब्‍यौरा माईक द्वारा देते गए।   और सभी  लोगों से विनम्र निवेदन किया कि बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला दिलवाये।

उन्होंने बच्चों के समग्र विकास के बारे में लोगों को बताया और बताया कि विधालय में बच्चों को किस किस प्रकार की सुविधा मिल सकती है। उन्होंने लोगों को बताया कि सरकारी स्कूल में बच्चों को मिड डे मील, फल, दूध, खेल कूद के साथ साथ पढाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।

महेशानंद जी के पास इस समय प्रधानाचार्य का चार्ज है और स्‍कूल को आजकल के समय को देखते हुए काफी अच्‍छी तरह से चला रहे है स्‍कूल मे हर प्रकार की गतिविधियां चलती रहती है और बच्‍चो कई गतिविधियों मे विकास खण्‍ड एंव जिले स्‍तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाते रहे है। और प्राईवेट विद्यालयों से बेहतर समयनुसार नई नई गतिविधयां करना  बच्‍चो और अभिभावको सम्‍मानित करना हो लगे रहते है।

आज के दौर में ऐसे अध्यापक कम ही देखने को मिलते हैं खासकर सरकारी स्कूल में कि जो स्कूलों के प्रति लोगों को अपने संसाधनों से प्रेरित कर रहे हैं। यह एक नेक पहल है इसका शिक्षा विभाग को भी संज्ञान लेना चाहिए।  और क्षेत्र के लोगो को भी इसमे अपनी भागेदारी देनी चाहिए गांव गांव मे हर बच्‍चो के माता पिता से अनुरोध कर सहयोग करना चाहिए।  आज के समय मे प्राईवेट स्‍कूलो मे जहां पैसो के बोझ से माता पिता परेशान है ऐसे मे यह स्‍कूल उनके समस्‍या को हल कर सकता है जहां ऐसे जागरुक अध्‍यापक हो।

हमारा अनुरोध है इस क्षेत्र की जितने भी बच्‍चे शहरो मे पढ़ रहे है और यदि वह आर्थिक बोझ से परेशान है तो आईऐ आपका अपना स्‍कूल कल्‍जीखाल है न और बच्‍चो का भविष्‍य भी बनाऐ अपने माली हालत भी ठीक करे

विद्यालय मे मिलने वाली सुविधाऐ:-

  • रोज दिन मे पौष्टिक भोजन की व्‍यवस्‍था।
  • बुधवार के दिन फल सभी बच्‍चो को।
  • प्रत्‍येक सोमवार को पीने को दुध दिया जाता है।
  • प्रत्‍येक बच्‍चो को निशुल्‍क पाठय पुस्‍तके दी जाती है।
  • हनुरमंद बच्‍चो को उनके अनुसार खेल कुद कला एंव संस्‍कृति गतिविधियों मे प्रतिभाग कराया जाता है।
  • सभी बच्‍चो के लिए खुल कुद का हेतु समान उपलब्‍ध है।
  • विद्यालय मे प्रोजक्‍टर की सुविधा है जिसके माध्‍यम से पढाई एंव ज्ञानवर्धक फिल्‍म दिखाने की सुविधा।
  • आर्ट एंव क्राफ्ट का पुरा समान उपलब्‍ध है।
  • सभी बच्‍चो को समान रुप से व्‍यवहार किया जाता है।
  • अध्‍यापक सभी बच्‍चो के साथ मैत्रीपूर्ण रुप से पेश आते है।
  • सपनो की उडान, विज्ञान एंव गणित क्विज, मैथ्‍स विजार्ड मे बच्‍चो को प्रतिभा दिखाने का मौकामिलता है विद्यालय इसपर पुरा सहयोग करता है।
  • निर्धन परिवारो के बच्‍चो के लिए सभी सरकारी सुविधाऐ उपलब्‍ध है।
  • पुरे साल समान्‍य ज्ञान शिक्षण किया जाता है और बच्‍चो को इस विषय पर टेस्‍ट लिया जाता है और बच्‍चो को पुरस्‍कृत किया जाता है।
  • बच्‍चो को हर प्रतियोगी परिक्षा के लिए तैयार किया जाता है।
  • साल के अंत मे होशियार बच्‍चो को पुरस्‍कृति किया जाता है।
  • बच्‍चो को प्रेमपुर्वक वातावरण मे पढाया जाता है ।                 शिक्षा पर है सबका अधिकार तो क्‍यों अब अनपढ रहना।
    पहाड से जुडी अन्य अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाऐ

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *