पौडी

प्राथमिक विद्यालय कल्जीखाल में बच्चों को अंकपत्र भेट करने के साथ एक अनोखी पहल ।

रिपोर्ट  कल्‍जीखाल  विक्रम पटवाल

जो काम सरकार का था स्कूल नें कर दिखाया
आज राजकीय आर्दश उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्जीखाल में बच्चों को अंकपत्र दिए गए
इसमें आज विधालय परिवार नें एक अनोखी मिसाल पेश की
विधालय में आज प्रत्येक बच्चे को अंकपत्र के साथ साथ कोई न कोई पुरुष्कार भी दिया गया जिससे सभी बच्चे बहुत ही खुश थे और चेहरे खिले हुए थे
इसमें विधालय परिवार नें बच्चों के साथ साथ अभिभावकों को भी शौल भेंट कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जिससेे अभिभावकों में भी उत्साह नजर आया
सभी कक्षा के बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों के साथ साथ स्कूल में उपस्थिति, स्वच्छता, काव्य पाठ, चित्रकला, पर्यावरण, खेल, सांस्कृतिक, स्व अनुशासन, सिंसीयर छात्र, सगोरवंद, सुलेख में साल भर का देखकर भी बच्चों को पुरुस्कृत किया गया
अध्यक्ष कुलवन्ती देवी एवं भोजन माता कान्ति देवी और चम्पा देवी को भी शौल देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यापक संघ के श्री सुभाष चंद्र एवं विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्री संजय पटवाल रहे
कार्यक्रम में अध्यापिका श्रीमती ऊषा रावत, अध्यापक श्री महेशानन्द, प्रकाश गुसाईं, राहुल रावत उपस्थित रहे
अभिभावकों में कुलवन्ती देवी, बीना देवी, यशोदा देवी, अनीता देवी आदि उपस्थित रहे
VOM ( पहाडों की आवाज) को भी विक्रम पटवाल को शौल भेंट कर सम्मानित किया गया
आज के कार्यक्रम में विशेष बात यह रही कि वहां पहुंचे कोई भी खाली हाथ न गया सभी को पुरुस्कृत किया गया

पहाड से जुडी अन्य अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाऐ
https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *