दिल्‍ली एन सी आर

उत्तराखण्ड एकता मंच की बैठक दिल्‍ली मे सम्पन्न हुई l किरन नेगी एंव अंकिता भंडारी केस एकमत से लडने का फैसला।

उत्तराखण्ड एकता मंच की National Steering Committee की बैठक 16 अप्रैल, रविवार Gandhi Peace Foundation में सम्पन्न हुई l
इसमें उत्तराखण्ड , दिल्ली, NCR के विधानसभा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे l
बैठक में एकता मंच का संविधान पारित हुआ, 17 लोकसभा के कॉर्डिनेटर, सुरक्षा एवं न्याय समिति, कला एवं संस्कृति समिति, प्रवक्ताओं के नामों की घोषणा हुई l उत्तराखंड एकता मंच एक सामाजिक गैर राजनैतिक संगठन रहेगा l उत्तराखंडी मुद्दों पर शासन प्रशासन से बातचीत करेगा l उनके गलत निर्णयों के खिलाफ आंदोलन भी करेगा l एकता मंच अंकिता भंडारी केस को पुरजोर तरीके से सड़क से लेकर संसद तक लड़ेगा l नवंबर में उत्तराखंडी जनमानस की मांगों को लेकर जंतर मंतर में उत्तराखण्ड स्थापना दिवस मनाया जाएगा l इसी साल गांव/महोल्ले स्तर पर संघठन बनाया जाएगा l

आज उत्तराखण्ड समाज अंकिता भंडारी एवं किरण नेगी केस को लेकर बेहद दुखी और अक्रोशित है ।
l  बिटिया समाज की सामूहिक जिम्मेदारी होती है l उनकी रक्षा पूरे समाज की जिम्मेदारी होती है l अगर आज किरण नेगी एवं अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिलता तो हमारी बच्चियों का भरोसा हमारे ऊपर से उठ जाएगा l हमारे बच्चे हमें एक कमजोर, नाकाबिल कौम के रूप में देखेंगे ।

उत्तराखंड एकता मंच के Legal Team जिसमे दो Supreme Court के वकील भी है l उन्होंने इस मामले में एक कानूनी सुझाव दिया है l

1) भारतीय संसद के पास यह संवैधानिक अधिकार है की वह सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को Null and Avoid कर सकती है l

2) वह इस मामले को CBI को सौंप कर l इस Case की दोबारा से जांच करवा सकती है l

3) लेकिन इसके लिए हमें एक लंबा संघर्ष करना होगा l एकता मंच बिटिया अंकिता भंडारी case में CBI जांच की मांग उठा रहा है I जिसके लिए देश के अलग अलग राज्यों के सांसदों का समर्थन भी एकता मंच को मिल रहा है l अगर उत्तराखंड समाज इसमें सफलता प्राप्त कर लेता है तो निश्चित ही किरन नेगी केस में भी इस अनुभव का लाभ मिलेगा l सभी लोगो का मनोबल बड़ेगा l

साथ ही किरण अंकिता भंडारी एवं किरण नेगी केस को उत्तराखंड एकता मंच को तन मन धन से अपने अंजाम तक पहुंचाना चहिए l

साथ ही  सालो से हम एकजुठ नही हो पाए उस पर कार्यकरने की बात संस्‍था मे लोगो ने कही हम लोग एकजुठ नही हो पाए किसी भी मुद्दे पर उसके लिए विचार लिए गए और उस पर कार्य करने का काम संस्‍था कार्य करेगी।  जंतर मंतर या कही भी जब पहाड के लोगो के लिए एकता की बात आती है वहां कुछ ही लोग दिखाई देते है उस पर चर्चा एंव कैसे संगठित किया जाए पर पर संस्‍था कार्य करेगेी।  2016 मे जो एकता का प्रयास था फिर से एक बार एकजुठ एकमुठ जैसी एकता दिखाने का फिर से काम होगा।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *