काव्य रचना और रंगो के साथ धूमधाम से मना होलिकोत्सव
रिपोर्ट कमलेश पुरोहित
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में होली उत्सव के शुभ अवसर पर होली मिलन कार्यक्रम एवं स्वरचित काव्य पाठ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण एवं सरस्वती पूजन के साथ किया गया। मंच संचालक कृष्ण चंद्र द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद नारायण मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्राध्यापकों द्वारा स्वरचित काव्य कृतियों का पाठ किया गया इस अवसर पर सहायक आचार्य डॉ प्रकाश पंत जी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों की अभिव्यक्ति क्षमताओं का विकास होता है एवं स्वरचित काव्य पाठ भी सुनाया । तत्पश्चात सहायक आचार्य डॉ सुमन प्रसाद भट्ट जी ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा होली की शुभकामनाएं प्रदान की एवं कार्यक्रम की संयोजिका डॉ मीनाक्षी सिंह रावत जी ने छात्राध्यापकों को जीवन व्यवस्था का दिशा निर्देश प्रदान करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा गीत गायन कर होली की शुभकामनाएं प्रदान की छात्र कल्याण परिषद के अध्यक्ष सागर खेमरिया तथा महासचिव गिरीश सति दोनों महानुभावों ने होलिका पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की । इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ अरविंद नारायण मिश्र ने बताया कि जीवन के प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करना चाहिए तथा यह होली का पर्व जीवन में उल्लास भर देने वाला पर्व है इस अवसर पर छात्र कृष्ण चंद्र, दिनेश,अमृतानंद, विद्यासागर , कृष्णा शर्मा , कमल धर्मेंद्र,किशोर ,देवदत्त ,मोहित चंद्र आदि उपस्थित रहे।