गोपेश्वर-एनएसएस के स्वयंसेसियों को नशा एव साइबर अपराध के बारे में किया गया जागरूक
Report- Kamlesh Purohit
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा आज एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्र छात्राओं हेतु दो बौद्धिक सत्र आयोजित किये गए।
प्रथम बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए जनपद चमोली के एंटी नारकोटिक्स प्रभारी उपनिरीक्षक पुलिस एन एस भंडारी ने कहा कि युवाओं में बढ़ता हुआ नारकोटिक्स नशा समाज के लिए अत्यधिक घातक है। ऐसे नशे की गिरफ्त में आने वाले युवाओं को कॉउंसिललिंग एवं पारिवारिक सहयोग से ही बचाया जा सकता है। नशा के खिलाफ समस्त लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है।
दूसरे बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए साइबर विशेषज्ञ पुलिस आरक्षी चंदन सिंह ने कहा कि कंप्यूटर एवं मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने से साइबर अपराधों से बचा जा सकता है। इसलिए नागरिकों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं अनजाने व्यक्ति से साझा नहीं करनी चाहिए।
कार्यक्रम के पश्चात समस्त स्वयंसेवियों द्वारा पूरे महाविद्यालय में प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम चलाया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना लोहनी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना टम्टा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीएस नेगी, आदि उपस्थित रहे।
मीडिया कोऑर्डिनेटर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर
……………………………………………….
पहाड से जुडी अन्य खबरो को हमारे लिंक मे देखे