सल्ट: राजकीय इंटर कांलेज झडगांव को 4 कंप्युटर विरेन्द्र सिह समाजिक कार्यकर्ता द्वारा भेट।
रिपोर्ट सल्ट विकास खण्ड अल्माेडा 2.12.2022
उत्तराखण्ड मे प्रतिभाओ की कमी नही हे बस जरुरत हे उन्हे सुविधाऐ मुहिया कराने की इसी कडी मे समाजिक कार्यकर्ता बिरेन्द्र सिंह ने राजकीय इंटर कालेज झडगांव के विद्यार्थियों के लिए फ्री कंप्यूटर एजुकेशन चार कंप्युटर सेट भेट कर बच्चो को एक खुशी दी प्रधानाचार्य नासीर अहमद द्वारा अभार व्यक्त किया गया वही बच्चो मे खुशी की अब वह कंप्युटर सुविधा का भी लाभ उठा सकते है ।
बताते चले विरेन्द्र सिंह ” विक्रम ” मरचुले मेअचानचक ढाबा चलाते है ! दिल्ली से नौकरी छोड पहाड मे स्वरोजगार कर रहे है और आस पास के बुजूर्गो को फ्री मे खाना भी खिलाते है हमने यह रिपोर्ट आपको पहले बताई थी इसी कडी मे आज उन्होने समाज मे अपनी भागेदारी देते हूंए शिक्षा के क्षेत्र मे यह मदद कर नेक कार्य किया पहाडो की आवाज भी उनका आभार व्यक्त करती है और पहाडो के आवाज ऐसे ही लोगो की आवाज भी है