पौडी

3rd Eye Foundation संस्था द्वारा बीरोंखाल ब्लॉक पौडी मे स्‍कूली बच्‍चो को ट्रैक सूट वितरित किए गए।

रिपोर्ट  रोशन सिंह बिष्‍ट बिरोखाल

दिनांक 29 और 30 दिसंबर 2022 को 3rd Eye Foundation संस्था द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कि बीरोंखाल ब्लॉक, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड के एक क्लस्टर मे 17 स्कूलों के सभी 542 बच्चों को संस्था द्वारा ट्रैक सूट वितरित किए गए। 3rd Eye Foundation काफी समय से उत्‍तराखण्‍ड के विभिन्‍न विकास खण्‍डो मे जाकर कार्य कर रही है एंव आगे भी और जिलो मे भी इस तरह के कार्यक्रम कर ट्रैक सूट वितरण करने की योजनाऐ है संस्‍था के सुमित नेगी ने हमे बताया की इस तरह के कार्यक्रमो से बच्‍चो के चेहरे पर रौनक देखने को मिलती है और हम आगे यह कार्य जारी रखेगे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वर्षा भारद्वाज खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य बीरोंखाल इंटर कॉलेज व कई अन्य वरिष्ठ अध्यापकों द्वारा बहुत सुंदर योगदान दिया गया। संस्था द्वारा उत्तराखंड में पहले भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। संस्था का उद्देश्य है कि भविष्य में ज्यादा से ज्यादा स्कूल के बच्चों तक हम पहुंच सके।

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो को हमारे लिंक मे देखे

https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेज https://www.facebook.com/groups/voiceofmountains

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *